कुमारगंज, अयोध्या। एंटी करेप्शन की टीम ने थाना कुमारगंज क्षेत्र में रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस वर्ष मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में यह दूसरी घटना है जब किसी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए मौके पर एंटी करपेशन की टीम ने गिरफ्तार किया है। परन्तु जनपद लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी रिश्वत की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।
कानूनगो सर्किल कुमारगंज क्षेत्र में आने वाले जोरियम गांव में तैनात राजस्व लेखपाल विध्या प्रसाद तिवारी ने इसी गांव के निवासी लालू प्रताप सिंह के बाग की पैमाइश और आख्या लगाने के लिए पांच हजार की रिश्वत मांगी। जिसके बाद लालू ने इसकी सूचना एंटी करेप्शन विभाग को दी। विभाग की टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल विध्या प्रसाद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ कुमार स्वीट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन मण्डल प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राम साहब द्रिवेदी, निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, संदीप कुमार शुक्ला, शम्स तबरेज, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार गुप्ता, राजकुमार यादव, मनदीप सिंह की अयोध्या एवं गोंडा जिले की संयुक्त टीम शामिल रही। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी एक्स आर्मी के कोटा से लेखपाल के पद पर चयन हुआ था। वही कुछ माह पहले तहसील गेट के सामने से राजस्व लेखपाल ब्रजेश सिंह मीणा को को भी रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2023 में मिल्कीपुर तहसील से दो लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं।