अयोध्या । राम की पैड़ी में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्यता से किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डा0 धन सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी सहित अनेक मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों के अलावा लोहिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्वयंसेवी संगठनों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भागेदारी की।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि मुझे अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल रहा है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मैं सभी लोगों का राम पैड़ी में स्वागत करता हूं तथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। आज हमारे प्रधानमंत्री जी अमेरिका के न्यूयार्क शहर में योग करेंगे तथा लोगों को संदेश देंगे।
मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि योग मन एवं तन को शुद्ध करता है आज रामनगरी में सभी का स्वागत करता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, अनेक अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा जनपद के स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण आदि ने भाग लिया।