◆ इन मंदिरों में यात्री सुविधाओं का किया जायेगा विकास
◆ फसाड़ लाईटिंग के द्वारा मंदिरों को बनाया जायेगा आकर्षक
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आने वाले पयर्टकों का आकषर्ण बढ़ाने हेतु मंदिरों को फसाड लाईटिंग से सजाने की तैयारी पयर्टन विभाग ने की है। अभी रामनगरी के पांच मंदिरों को इसके तहत सजाया जा चुका है। 37 अन्य मंदिरों को इस तरह की लाईटिंग से चमकाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ में अन्य यात्री सुविधाओं का भी विकास यहां किया जायेगा।
