Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या के पांच मंदिर जगमगा रहे है फसाड लाईट से, 37 मंदिरों...

अयोध्या के पांच मंदिर जगमगा रहे है फसाड लाईट से, 37 मंदिरों को चमकाने की तैयारी

0

◆ इन मंदिरों में यात्री सुविधाओं का किया जायेगा विकास


◆ फसाड़ लाईटिंग के द्वारा मंदिरों को बनाया जायेगा आकर्षक


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आने वाले पयर्टकों का आकषर्ण बढ़ाने हेतु मंदिरों को फसाड लाईटिंग से सजाने की तैयारी पयर्टन विभाग ने की है। अभी रामनगरी के पांच मंदिरों को इसके तहत सजाया जा चुका है। 37 अन्य मंदिरों को इस तरह की लाईटिंग से चमकाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ में अन्य यात्री सुविधाओं का भी विकास यहां किया जायेगा।



अयोध्या परिक्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि अयोध्या के 37 मंदिरों को फसाड़ लाईट से सजाने के साथ यहां पयर्टकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी विकास किया जायेगा। जिसमें यात्री शेड़, सुलभ शौचालय, पेयजल व्यवस्था, बेच, प्रकाश, सोलर पैनल की व्यवस्थाएं दी जायेंगी। जिन पांच मंदिरों में फसाड लाईट लग चुकी है। उसमें कनक भवन, हनुमानगढ़ी, दिगम्बर अखाड़ा, जानकी महल, हनुमानगढ़ी व दशरथ महल शामिल है। इसके साथ में जिन 37 मंदिरों में फसाड़ लाईटिंग व यात्री सुविधा का विकास होना है। उसमें सुग्रीव किला, ऋषभदेव मंदिर, गुरुद्वारा, छोटी देवकाली, बड़ी देवकाली, लक्ष्मी सागर, राजा दशरथ की समाधि, त्रिपुरारी कुंड़ तोरोमाफी सूर्यकुंड़, भरतकुंड़, सीता कुंड़, दुग्धेश्वर कुंड, जनमेजय कुंड, च्यवन ऋषि आश्रम, वामदेव आश्रम शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version