अयोध्या। होटल पंचशील में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैटेरियल मैनेजमेंट द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राज मीणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार रस्तोगीएवं नौसर्जित शाखा के मुख्य सलाहकार व संयोजक डॉ० हरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
आई आई एम एम के पदाधिकारीगणों द्वारा बताया गया कि संस्थान विगत 5 दशकों से सामग्री प्रबंधन क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहा है। संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी संस्थान से अनुमोदित 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का कोर्स ऑनलाइन तरीके से करता है और यह कोर्स संपूर्ण भारत में क्रियाशील 56 शाखाओं के माध्यम से किया जाता है।
शैक्षणिक कार्यक्रम के अतिरिक्त यह संस्थान मैटेरियल्स मैनेजमेंट, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, इत्यादि विषयों पर अपने विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विचार व्यक्त करता है एवं इससे इंडस्ट्री में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने स्किल को विकसित करने में सहायता प्रदान करता है।
मुख्य सलाहकार ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एल आर मीणा की अध्यक्षता में अनुमोदित नई शाखा का सृजन अयोध्या में किया जाना है। जिसका उद्घाटन समारोह एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट बेसिक टू रोबोटिक विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है। जिसके मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एसजीपीजीआई लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉक्टर आर के शर्मा होंगें। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक होनी है जिसमें पूरे देश से लगभग 100 सदस्य शामिल होंगे।