◆ आईआरएफसी के सीएसआर फंड से होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण
अयोध्या। छोटे बच्चों के पालन पोषण मे मां के बोझ को कुछ कम करने, उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी के कार्यों से आई क्रांति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों की तेजी से स्थापना की जा रही है। अयोध्या धाम क्षेत्र में 70 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना करने जा रही है। अयोध्या धाम में जिन 15 वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं थे, वहां इन नए बाल विकास पुष्टाहार (आंगनबाड़ी) केंद्रों की स्थापना करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है। अयोध्या धाम के स्वर्गद्वार ,ऋणमोचन घाट, विद्याकुण्ड, राम चन्दर दास वार्ड , राम चन्दर दास परमहंस नगर, रायगंज, विभीषण कुण्ड, हनुमान कुण्ड, मणिरामदास छावनी, सीताकुण्ड, मीरापुर, देवकाली व परमहंस राम मंगल दास नगर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा।
सरकार ने नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए सहमति दे दी है। यह माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में अयोध्या धाम क्षेत्र के 15 वार्डों के 70 स्थानों पर नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। आईआरएफसी के सीएसआर फंड के माध्यम से इन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की जाएगी। रेलवे बोर्ड की आईआरएफसी यूनिट ने जमीन उपलब्धता के आधार पर जिले के निश्चित किए गए स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना व विकास को लेकर रुचि जताई है जिसके लिए सहमति बन गई है। अक्टूबर माह से नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा।