Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 3 दिसम्बर से

एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 3 दिसम्बर से

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम पाठ्यक्रम की प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 03 दिसम्बर से शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों में 494 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिनमें 4 लाख 36 हजार 541 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्नातक परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 578 छात्राएं व 1 लाख 95 हजार 263 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी।

 एनईपी एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से दो पालियों में प्रारम्भ होगी। इसमें 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सभी केन्द्रों को शासन की मंशानुरूप परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए विभिन्न जिलों में 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है। इसके अलावा पांच सचल दल नियुक्त किए गए है। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। स्नातक सेमेस्टर प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक कराई जायेगी। द्वितीय पाली की परीक्षा 11.30 से दोपहर 1.30 तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2.30 से सायं 4.30 बजे तक चलेगी। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिले के डीएम व एसएसपी को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version