◆ वाल्मीकि रामायण व रामचरितमानस का किया जा रहा है पाठ
अयोध्या। श्री रामजन्मभूमि मंदिर की रक्षा व पुनः प्राप्ति के लिए बलिदानों कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए वाल्मीकि रामायण व रामचरितमानस का नवान्नह पारायण प्रारम्भ हुआ। मंदिर परिसर के आसपास नौ दिन चलने वाले इस आयोजन से परिवेश श्रद्धा की रश्मि से प्रकाशित नजर आया।
