◆ रिकर्व में तरुणदीप व संगीत ने स्वर्ण पर साथा निशाना , कंपाऊंड चैंपियनशिप में अदिति व प्रथमेश रहे अव्वल
अयोध्या। राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बुधवार को राम की पैड़ी पर आयोजित रिकर्वे प्रतिस्पर्धा की 43 वीं सीनियर रिकर्व चैंपियनशिप में एसएससीबी के तरुणदीप राय और हरियाणा की संगीता विजेता रहीं। तरुणदीप राय ने 720 में से 689 और संगीता ने 668 अंक लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रिकर्व बो के इंडिजुअल एलिमिनेशन राउंड के पुरुषों के विजेता तुषार सिलके और महिलाओं में संगीता रहीं। मिक्स टीम प्रतियोगिता में पंजाब के आदित्य चौधरी और सिमरजीत कौर ने छह अंक लेकर महाराष्ट्र के यशदीप व शर्वरी सोमनाथ शिंदे को पछाड़ा।
