सोहावल, अयोध्या। नवसृजित खिरौनी सुचित्तागंज नगर पंचायत की तीसरी बैठक अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पटेल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमी भारती की मौजूदगी में हुई। बैठक में लगभग दो करोड़ रुपए के 47 प्रस्तावों वाली कार्य योजना पर मुहर लगाई गई। अध्यक्ष के साथ मौजूद सभासदों ने पूर्व में हुए कार्य प्रस्ताव की समीक्षा के साथ रुके हुए विकास कार्यों पर मंथन किया। कई मुद्दों पर कुछ सभासदों ने नाराजगी दिखाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को घेरा और ठेकेदारों के भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई।
सदस्यों ने अपने-अपने वार्डो में सोलर लाइट, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, की व्यवस्था का प्रस्ताव सौंपा। अध्यक्ष ने बरसात के मद्देनजर नाली निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अति आवश्यक विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। इस दौरान टैक्सी स्टैंड का ठेका उठाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
नगर पंचायत अधिकारी सचिन पटेल ने कहा कि जो प्रस्ताव सदस्यों ने दिया है। उसकी जांच करवाकर उसे प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से लगभग दो करोड़ रूपए के 47 प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सुमेर भारती, वार्डों के सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।