Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हत्या के आरोपी पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हत्या के आरोपी पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

◆ वर्ष 2023 में हुई थी रिटायर्ड टीचर की हत्या


अयोध्या। थाना क्षेत्र तारून के रामपुर भगन में अगस्त 2023 में रिटायर्ड टीचर रामतीरथ तिवारी की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप जुबेर पुत्र नौशाद, नौशाद पुत्र दोस्त मोहम्मद एवं अन्य व्यक्तियों पर है। मामले में धारा 302, 120ठ एवं 149 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।

मामले का मुख्य आरोपी जुबेर पर मृतक के पुत्र रवि शंकर तिवारी का आरोप है कि मुख्य अभियुक्त को जमानत मिलने के बाद से ही उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी जुबेर एवं उसके सहयोगी लगातार रविशंकर पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि रास्ते मे रोककर जुबेर ने मुकदमा वापस न लेने पर पिता की तरह ही हत्या कर देने की धमकी देकर मौके पर और लोगो को आता देख भाग गया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार भयभीत है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जुबेर के खिलाफ धारा 351(3) के तहत केस दर्ज किया है। उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version