Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या स्ट्रीट डॉग की नसबंदी व टीकाकरण करा रहा है नगर निगम

स्ट्रीट डॉग की नसबंदी व टीकाकरण करा रहा है नगर निगम

0

अयोध्या। एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत कुत्तों की जनसंख्या रोकने पर नगर निगम काम कर रहा है। अब तक 1271 कुत्तों की नसबंदी कराई जा चुकी है। नसबंदी कराने के साथ कुत्तों का टीकाकरण भी किया जाता है। जिस कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इसके लिए नगर निगम ने एक संस्था को ठेका दिया है। जिसके द्वारा लगातार एक अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है।

अपर नगर आज वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि बेसिंग गौशाला में एनिमल बर्थ कंट्रोल के लिए एक भवन बना है। कुत्तों के बर्थ कंट्रोल के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत फिड़िको को नामक कंपनी को इसका ठेका दिया गया। यह कंपनी शहर से कुत्तों को उठती है और दो चार-पांच दिन बर्थ कंट्रोल भवन में रखती है जहां उनका टीकाकरण और नसबंदी कराई जाती है इसके बाद कुत्तों को वापस छोड़ दिया जाता है। 8 अगस्त से इसकी शुरुआत हुई है। संस्था द्वारा लगातार इस कार्यक्रम को नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। 1271 कुत्तों की नसबंदी कराई जा चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version