अयोध्या। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मिल्कीपुर विधानसभा के रायपटी में लगाये गये शिविर में सांसद लल्लू सिंह व क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह सम्मलित हुए। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किए गये शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सांसद ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देर्शित किया। उपस्थित जनसमूह के साथ नेताओं ने प्रधानमंत्री के संवाद को लाइव सुना।
