◆ होगी आतिशबाजी, सजेंगे सरकारी भवन, घरों में जलेगी राम ज्योति
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या भ्रमण के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने व शराब व अन्य मादक पदार्थों की दुकानें बंद करने के निर्देश प्रसाशन को दिए। मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा मंडलायुक्त सभागार में कर रहे थे।

इससे पूर्व मुख्मंत्री ने हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला मंदिर का दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से एवं कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण कार्यो की नवीनतम प्रगति की जानकारी ली। निर्देशित किया कि 15 जनवरी तक पूरे कर लिये जाय जिससे कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अन्य तैयारियां की जा सकें।
मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि परिसर में ही नगर निगम द्वारा संचालित आईटीएमएस केन्द्र व अमानीगंज जल निगम का निरीक्षण किया। हनुमान गुफा के पास बनी टेंट सिटी का निरीक्षण किया तथा इस और बेहतर बनाने के निर्देश दिये।
राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा तैयारियों की आयुक्त सभागार में समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला निर्माण सम्बंधी जो भी कार्य चल रहे है उसको 15 जनवरी तक पूरा किया जाय। प्रयागराज कुम्भ के समय एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन वाराणसी के समय जैसी टेंट सिटी बनायी गयी थी वैसी उच्चस्तरीय टेंट सिटी बनाने के निर्देश दिए।
