◆ पहली बरसात ही नही झेल पाया रामपथ – सांसद अवधेश प्रसाद
अयोध्या। सांसद अवधेश प्रसाद ने जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व अन्य पार्टी जनों के साथ सहादतगंज से अयोध्या तक रामपथ का निरीक्षण किया। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पहली बरसात में ही रामपथ झेल नहीं पाया। कई स्थानों पर सड़क धंसने लगा। कई जगह पर तो गड्ढे हो गए। इसी तरीके से अयोध्या का रेलवे स्टेशन जिसका पीएम ने लोकार्पण किया था। उस रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल भी बरसात की भेट चढ़ गई। अयोध्या राम पथ ऊंचा होने के कारण काफी घरों में बरसात का पानी भर गया है। अयोध्या में कई कालोनियां तथा बिरला मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन रोड जल भराव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अयोध्या में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है समय रहते हुए नगर निगम द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया तमाम कालोनियां और सड़के जलमग्न है सड़कों के धसने पर उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार इस समस्या का शीघ्र समाधान करे। सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान करने को कहा है।
सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव कहा कि राम पथ मार्ग अभी शीघ्र ही नया बना है लेकिन बरसात की पहली बारिश भी नहीं झेल प्या। उन्होंने पूरे प्रकरण को शासन प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की और अयोध्या का रामपथ मुख्य सड़के कॉलोनीयों को बरसात की पानी से मुक्त करने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव, शिक्षक नेता रामबख्श यादव, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी, मोहम्मद राशिद, कुलदीप यादव, अमित प्रसाद, अजीत प्रसाद, ललित यादव आदि लोग मौजूद है ।