मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायतनगर पुलिस ने चटरगंज मोड़ के पास से अबैध तमंचा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।युवक के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस द्वारा दी गईं जानकारी के अनुसार इनायतनगर पुलिस टीम ने गुरुवार को चटरगंज मोड़ के पास चेकिंग अभियान में थी इसी बीच एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया रोककर कड़ाई से पूँछतांछ करने पर अपना नाम जीतेंद्र कुमार दुबे पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चिरैंधापुर मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा बताया। इसके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा 315 बोर का एक अबैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले खण्डासा व इनायतनगर थानों में दर्ज है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।