मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं में अच्छा उत्साह रहा। पांच बजे 65.25 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदाता की लाइन पोलिंग बूथ पर लगने लगी। 2002 के मिल्कीपुर उपचुनाव में 54.58 ने वोट डाले थे। 2007 में 49.85, 2017 में 58.46 तथा 2022 में 60.58 प्रतिशत वोट पड़े थे। उपचुनाव होने के कारण कम वोटिंग प्रतिशत होने का अनुमान राजनीति के जानकार लगा रहे थे। परन्तु अनुमानों के विपरीत मिल्कीपुर चुनाव में रिकार्ड मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
कुछ इस तरह से बढ़ा मत प्रतिशत
- 9 बजे 13.34 प्रतिशत
- 11 बजे 29.86 प्रतिशत
- 1 बजे 44.59 प्रतिशत
- 3 बजे 57.13 प्रतिशत
- 5 बजे 65.25 प्रतिशत