Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गमगीन माहौल में अकीदत के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस

गमगीन माहौल में अकीदत के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र में अकीदत के साथ मोहर्रम का पर्व मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके नौहा ख्वानी और सीना जनी करके गम का इजहार किया गया। गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानो इनायत नगर, कुमारगंज व खण्डासा क्षेत्र अंतर्गत देवगांव, खिहारन, अलीपुर खजूरी व अमानीगंज सहित 37 स्थानों पर ताजिया सुपुर्द ए खाक किए गए। तहसील क्षेत्र के शाहगंज, मेहदौना, खिहारन, अलीपुर खजूरी, सिडसिड, अमानीगंज, देवगांव, जोगियापुर सहित 223 स्थानों पर ताजिया रखी गई थी। शनिवार को गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाल कर ताजिया दारो ने ताजियों को कर्बला ले जाकर दफन कर दिया। सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखी ताकि कहीं पर कोई अप्रिय घटना न होने पाए। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम पल-पल की अपडेट सुरक्षा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्षों से लेते रहे। रिमझिम बरसात के बीच ड्रोन कैमरे से जुलूस व कर्बला की निगरानी पुलिस टीम करती रही, रिमझिम बरसात के बीच ताजिया सुपुर्द ए खाक खाक हुई। समाजसेवी मोहम्मद इस्माइल द्वारा ताजियादारो व जुलूस में शामिल लोगों को जलपान भी कराया गया।
क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया की कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हो गया है। इस मौके पर मोहम्मद इस्माइल, रवीउल्ला, सब्बीर, गुलजार, लाला, सम्हाल, खुशी मौर्या, दुर्गा प्रसाद, खुशीराम, राजकरन, रोहित जायसवाल, राम कुमार प्रजापति सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version