Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मोबाइल एप कराएगा अयोध्या यात्रा का लाइव दर्शन

मोबाइल एप कराएगा अयोध्या यात्रा का लाइव दर्शन

0

◆ अयोध्या विकास प्राधिकरण व प्ले ग्रुप ने लांच किया है अयोध्या यात्रा एप


◆ दर्शन के साथ भक्त अपने पसंदीदा मंदिरों करवा सकते है पूजा


अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण व प्ले ग्रुप ने अयोध्या यात्रा के नाम से मोबाइल एप लांच किया है। विकास प्राधिकरण सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या यात्रा ऐप भक्तों को अयोध्या के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लाइव दर्शन और 360-डिग्री वर्चुअल टूर का अनुभव प्रदान करेगा। इस ऐप को एनराएड व आईओएस पर उपलब्ध किया गया है,। जिससे श्रद्धालु दुनिया भर से अयोध्या की दिव्यता को महसूस कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अयोधयात्रा ऐप के माध्यम से श्रद्धालु राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन और सरयू घाट जैसे प्रमुख स्थानों के लाइव दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप पर पर्सनलाइज्ड पूजन की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां भक्त घर बैठे अपने पसंदीदा मंदिरों में पूजा करवा सकते हैं। पूजा सामग्री की डिलीवरी भी श्रद्धालुओं के घर तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐप में मेटावर्स टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए श्रद्धालु अयोध्या की सजीव गलियां, दीपोत्सव जैसे भव्य आयोजनों का अनुभव कर सकते हैं, जिनमें लाखों दीपों से सजी अयोध्या की शोभा अनमोल प्रतीत होती है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या एक ऐतिहासिक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इसे वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र बनाने में तकनीक की अहम भूमिका होगी। अयोध्या यात्रा ऐप श्रद्धालुओं को न केवल अयोध्या के पवित्र स्थानों से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि इसके माध्यम से शहर की कालातीत विरासत का प्रचार भी होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि अयोध्यायात्रा ऐप का यह पहला कदम है, और जल्द ही इसे काशी विश्वनाथ (वाराणसी), कृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) और महाकालेश्वर (उज्जैन) जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों के वर्चुअल टूर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, ऐप पर पर्सनलाइज्ड ज्योतिषीय सेवाएँ भी उपलब्ध होंगी, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि प्राप्त हो सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version