जलालपुर अंबेडकर नगर। साइकिल से दूध बेचने जा रहे अधेड़ को स्कूल बस ने टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। प्रकरण सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मछली गांव मोड पचहत्तर की बाग बरियावन पट्टी मार्ग पर रिटायर्ड टेलीफोन कर्मचारी मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे मछली गांव निवासी जयराम 65 वर्ष साइकिल से दूध बेचने डेरी पर जा रहा था इसी बीच जी एम चिल्ड्रन अकैडमी ताजूपुर का स्कूल वाहन ने साइकिल सवार जयराम को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इन्हें नगपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने उक्त वाहन को अपनी कब्जे में ले लिया है ।प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।