Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एबीवीपी द्वारा झुनझुनवाला पीजी कालेज में मिशन साहसी के तहत कार्यक्रम आयोजित

एबीवीपी द्वारा झुनझुनवाला पीजी कालेज में मिशन साहसी के तहत कार्यक्रम आयोजित

0
  • झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में मिशन साहसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अयोध्या महानगर के झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महानगर संगठन मंत्री अंकित भारतीय कराटे संघ के जिला सचिव हरिओम शर्मा विद्यालय की प्रधानाचार्य करुणेश तिवारी, महानगर मंत्री अंशुमान सिंह, महानगर सोशल मीडिया सयोंजक अंश जायसवाल ने मां सरस्वती व विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।
जिला सचिव हरिओम ने छात्राओ की कराटे के स्टेप सिखाये और छात्राओ को आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिग दी । अंकित भारतीय ने कहा अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्राओं को नेतृत्व देने में अग्रणी भूमिका निभाता है छात्राओं को स्वावलंबी और साहसी बनाने के लिए मिशन साहसी अभियान सार्थक सिद्ध होता है। आभविप अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए सतत प्रयास करता रहा है । महानगर मंत्री अंशुमान ने बताया कि पूरे महानगर में विभिन्न इंटर कॉलेज और महाविद्यालयो में मिशन साहसी अभियान चलाया जाएगा जो 20 दिसम्बर तक चलेगा इसके बाद एक मेगा डेमोसट्रेशन का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे सामूहिक रूप से सभी विद्यालयों के बच्चों का एक साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप अभाविप झुनझनवाला पीजी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष नवनीत शुक्ला इकाई उपाध्यक्ष शिवांश, नितिन, दिव्यांश शिवम सिंह, नितिन निषाद उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version