Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या स्नातक व परास्नातक की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा 08 सितम्बर...

स्नातक व परास्नातक की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा 08 सितम्बर से

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वर्ष-2023 की वार्षिक स्नातक व परास्नातक स्तर की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा तिथि घोषित की। यह परीक्षा 08 सितम्बर से विभिन्न केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों को 07 सितम्बर तक महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन-पत्र एवं प्रवेश-पत्र के साथ विश्वविद्यालय में गत वर्ष में निर्धारित छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा का शुल्क आनलाइन जमा करना होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 08 सितम्बर को नन्दिनी नगर पीजी कालेज नवाबगंज, गोण्डा में कृषि (कृषि संकाय) व पुस्तकालय विज्ञान के परीक्षार्थियों की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा होगी। इसी दिन का0सु0 साकेत पीजी कालेज में बायोकमेस्ट्री, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, हिन्दी, उर्दू की परीक्षा कराई जायेगी। दूसरी ओर 09 सितम्बर को साकेत कालेज में इलेक्ट्रानिक्स, भौतिकी विज्ञान, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, चित्रकला, सीड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, शारीरिक शिक्षा बीपीईएस, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, गणित अर्थशास्त्र की प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 10 सितम्बर को साकेत पीजी कालेज में पर्यावरण विज्ञान, प्राणि विज्ञान, गृह विज्ञान (कला एवं विज्ञान संकाय) संगीत (गायन) राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, समाजकार्य, दर्शन शास्त्र, एमकॉम ऑफिस मैनेजमेंट की परीक्षा होगी। 11 सितम्बर को साकेज कालेज में भूगोल, प्राचीन इतिहास, मध्य कालीन इतिहास, संस्कृत विषय की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी परीक्षा होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त विषयों की छूटी हुई प्रायोगिकी एवं मौखिकी के सम्बन्ध में सम्बद्ध महाविद्यालयों को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना अपलोड है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version