Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मंत्री जसवंत सैनी ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढाढस

मंत्री जसवंत सैनी ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढाढस

0

◆ बोले – कुंदुरकी की तरह रिकार्ड मतों से जीतेंगे मिल्कीपुर का उपचुनाव


मिल्कीपुर, अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन में शनिवार को संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट किया। विगत दिनों भाजपा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के छोटे भाई रंजीत मौर्य की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। अपने अयोध्या दौरे पर आए राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने उपचुनाव के दृष्टिगत हाई प्रोफाइल बनी मिल्कीपुर विधानसभा के खिहारन गांव पहुंचकर संदेश दिया है कि भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में साथ खड़ी रहती है। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत रंजीत मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी मिल्कीपुर का उपचुनाव भाजपा कुंदरकी सीट की तरह रिकार्ड मतों से जीतेगी। प्रदेश में आए उपचुनाव के नतीजों से गदगद राज्य मंत्री ने कहा कि उपचुनाव से स्पष्ट हो गया है कि सपा मिल्कीपुर उपचुनाव की लड़ाई में कहीं भी नहीं टिक पाएगी। उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कटेहरी की जनता ने परिवारवाद को हराया है और अब मिल्कीपुर की जनता परिवारवाद को हराने जा रही है। इस मौके पर मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश कर रही भाजपा नेत्री शांति पासी, एसडीएम सोहावल अशोक सैनी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर तिवारी,लेखपाल तरुण मिश्रा,जगन्नाथ पाठक,अमरनाथ पांडेय,लाल बहादुर पाठक,अमरनाथ बंसल,मो फारुक मास्टर,अरुण कुमार,सऊद खान,सुजीत सिंह,सरवन सिंह,राजेश सिंह,रवि साहू,शैलेश जायसवाल,इंद्रजीत बीडीसी,शब्बीर कुरेशी,गोविंद पाल, राजकुमार मौर्य,शिवम विक्रम सिंह,शमशाद खान,मोहम्मद युनुस अंसारी,दिनेश मौर्य,गुलजार खान,डॉ असगर खान,मोहनलाल रैदास,सुरेश कुमार,बिहारी लाल,रमेश मौर्य,कोटेदार कांशीराम यादव,राजेंद्र पाठक समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version