कुमारगंज, अयोध्या। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हैरिंग्टनगंज के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों के साथ बैठक की। मंत्री ने पार्टी की नीतियों एवं विकास कार्यों को बताया। सभागार छोटा होने के कारण दो चरणों में बैठक आयोजित की गई। प्रथम चरण में ब्लाक क्षेत्र के कोटेदार और दूसरे चरण में ब्लाक क्षेत्र के प्रधानगणों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने उपस्थित सभी प्रधानों से एक-एक करके समस्याओं को सुना। प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष अशोक तिवारी ने प्रधानों को मिलने वाले वेतन की समस्याओं से अवगत कराया मंत्री ने आश्वासन दिया की जल्द ही प्रधान गणों को वेतन दिलाया जाएगा। प्रधानों ने छुट्टा जानवरों के संबंध में समस्याओं से अवगत कराया इस पर मंत्री ने कहा कि अवैधबूचड़ खानों को बंद करने, गौ हत्या रोकने के नियम सन 2012 के पहले का नियम है। उस समय की सरकारें इसका पालन नहीं कर रही थी। जब हमारी सरकार आई तब मानक के विपरीत बूचड़ खानों को बंद करा दिया गया। यह सब छुट्टा जानवर हम सभी के है सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कोशिश किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली के लिए लोग धरना प्रदर्शन करते थे आज के समय में बिजली मिल रही है। हम वीआईपी कल्चर समाप्त करके सबको एक समान 18 घंटे बिजली दे रही है। प्रधान जी आप निश्चिंत रहिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया हमारी सरकार ने जो काम किया इतिहास में किसी ने नहीं किया। अयोध्या हम लोगो की आस्था का केंद्र है वहां पर भी विकास हुआ। कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में स्टेडियम दिया गया। गांव में सफाई कर्मी, जिन गांव में पंचायत सचिव की तैनाती नहीं हैं वहां तैनाती कराई जायेगी, गांवों की तकनीकी कमियों आदि कई समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
मंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांव के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले, उनको शौचालय मिले, आयुष्मान कार्ड मिल जाए गांव में जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिलें। मंत्री ने कहा कि सभी ने इस बात का विश्वास दिलाया है कि एकजुट होकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे।
भाजपा के प्रत्याशी न घोषित होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि भाजपा का पहले से ही प्रत्याशी घोषित है जो कमल का फूल है। अन्य राजनीतिक दलों को कहा कि कब उनके यहां चिन्ह बदल लिया जाए कोई पता नहीं हैं मेरी पार्टी में प्रत्याशी कमल का फूल है भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है। हमारे पास बूथ की इकाई है, बूथ समितियां शक्ति केंद्र के संयोजक हैं मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी हैं बूथ की इकाई है हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पांडे बादल, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा आदि ब्लाक के कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान, कोटेदार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।