अयोध्या। शुकवार को सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नतीजे देख कर जिले के मेधावियों के चेहरे खिल गए। परिणाम आने के बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।
अयोध्या एकाडमी का परिणाम शब्द प्रतिशत रहा है। इंटरमीडियट में कला वर्ग में शिवेश त्रिपाठी 94 प्रतिशत, मुस्कान मिश्रा 88 प्रतिशत गुरप्रीत कौर 88 प्रतिशत अंशिका श्रीवास्तव 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में वंशिका पाठक 91 प्रतिशत, समृद्धि यादव 89 प्रतिशत अजय प्रकाश गोस्वामी 87 प्रतिशत, कोमल जायसवाल 87 प्रतिशत, एवं वाणिज्य वर्ग में अमर प्रकाश तिवारी 90 प्रतिशत, बलवंत सिंह 86 प्रतिशत, युवराज सिंह 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की परीक्षा में कृष्ण चतुर्वेदी 94.4 प्रतिशत, अनुराग मौर्य 90 प्रतिशत, केशव शर्मा 89 प्रतिशत, अग्रिम श्रीवास्तव 86 प्रतिशत, अंक प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सौम्या आचारी, जितेंद्र कुमार, गौरी द्विवेदी, सभी को शुभकामनाएं दी है।
