Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

किसान समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा तहसील सदर तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत की गई। जिसके उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया। मासिक पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने की। पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों से चलने की अपील की।

वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन औने-पौने दामों में ले रही है। सरकार ने जिले का सर्किल रेट 2017 से नहीं बढ़ाया। सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए। जिले में छुटटा जानवर खुलेआम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं । रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या की निदान सरकार द्वारा किया जाए।

पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, राजेंद्र, राजू बाबा, मोहम्मद इस्लाम रामजीत पाण्डेय, राजमणि यादव, सुनील यादव, रामप्यारी धुरिया, अमरनाथ, अवधेश कुमार वर्मा, मंगरु राम, रोशनी, नीलम, कौशल्या, जसमती, जनक दुलारी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version