Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ई बसों को मिल्कीपुर तहसील से चलाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं...

ई बसों को मिल्कीपुर तहसील से चलाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं सौंपां ज्ञापन

0

मिल्कीपुर अयोध्या। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने यातायात समस्याओं को लेकर अपनी मांगों का सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह को सौंपा है। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव के नेतृत्व में बुधवार को अधिवक्ताओं ने यातायात की असुविधा से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने बताया कि भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तिथि से इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का तमाम रूटों पर चलाया जाना सुनिश्चित किया गया था। जिसके क्रम में अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस चलाई गई है। लेकिन सिटी बसें अयोध्या से टोल प्लाजा कुचेरा बाजार तक ही संचालित हो रही है। अधिवक्ता दिनेश कांत यादव ने कहा कि जो सिटी बसें अयोध्या से टोल प्लाजा कुचेरा बाजार तक संचालित हो रही हैं, उन्हें इनायत नगर स्थित मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय तक संचालित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे आम जनमानस व आम जनता को भगवान राम लला के दर्शन-पूजन में अत्यधिक सुगमता हो और आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने ज्ञापन में कहा गया कि सिटी बस संचालित होने से डग्गामार वाहनों से भी जनता को निजात मिल सकेगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, शिव पूजन पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय , अरुणेश त्रिपाठी, शशि भूषण मिश्रा, शिवराज त्रिपाठी, बृजेश मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, स्वामीनाथ उपाध्याय, दयानंद पांडे, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह व प्रहलाद तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version