Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर दिया ज्ञापन

अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर दिया ज्ञापन

0

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस मे भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा का कार्यक्रम अधिकार संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत शामिल हुए। इस दौरान कुछ जातियों की तरफ से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर ज्ञापन दिया गया।

                  एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि कुछ जातियां कहीं पिछड़ी तो कहीं अनुसूचित जाति में है। इनका दावा अनूसूचित जनजाति में होने का है। अभी इन जातियों का तीन तरह का प्रमाण पत्र बनता है। हमार प्रयास है इनमें एक रुपता आए और स्पष्ट हो जाए कि यह कहा है। शासनादेश भी इनके पास है। जिसमें अनुसूचित जनजाति के होने के बारें में कहा गया है। इनका कहना है, कहार एक पेशा है जाति नहीं है। इनसे एक ज्ञापन ले लेंगे। जिसे शासन को आगे बढ़ायेंगे। अगर यह अनुसूचित जनजाति में आते है। तो इसका प्रमाणपत्र इन्हें मिले। भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा के संतोष गौड़ ने बताया कि हमारा समाज पिछले 25 वर्षों से  संघर्ष कर रहा है गोष्ठी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया। मौके पर अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष रामकिशन कश्यप, सत्यम् कश्यप, प्रदेश महामंत्री मुन्ना खरवार, प्रमोद गौड़ राम तीरथ कश्यप, आशीष गौड़ मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version