मिल्कीपुर, अयोध्या। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग तथा बाल एवं पुष्टाहार मिल्कीपुर के अधिकारी मौजूद रहे।
शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा को लेकर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को टीका लगना है। जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके, मेजर सुवेला एक घातक बीमारी है। जिससे निपटने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा विशेष टीकाकरण आगामी तेरह मार्च से सत्ताइस मार्च तक चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि देश में कोई भी बच्चा बड़ी व छोटी बीमारी से पीड़ित न रहे। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने बताया की मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में सर्वे के दौरान चौतीस हजार चार सौ पांच परिवारों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। जबकि विकासखंड मिल्कीपुर की दो लाख छब्बीस हजार दो सौ एक्यासी की (226281) जनसंख्या है। टीकाकरण को तीन भागों में बांटा गया है पेंटा वन, पेंटा दो तथा पेंटा थ्री है। श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को भी इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा। अभियान मे जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें सचिव, लेखपाल तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिन्हित कर टीका लगवाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अभियान में प्रमुख रूप से सीएचसी मिल्कीपुर अधीक्षक डॉ हसन किदवई, डॉ जीपी मौर्या, बाल परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक शाही, एडीओ पंचायत सुरेंद्र राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।