अयोध्या। महाराजा निषाद राज की जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। 5 अगस्त को जयंती के अवसर पर भगवान राम के साथ निषाद राज की भव्य झांकियां निकाली जाएगी। 21 निषाद समाज की गरीब कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी। जिसको लेकर रविवार को निषाद समाज जयंती के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद व संरक्षक डा. नानक शरण, महामंत्री मोतीलाल निषाद, जिलाध्यक्ष डा. विजय कुमार निषाद, अरुण निषाद, सहित अन्य पदाधिकरियों ने प्रेस क्लब में बैठक की।
बैठक के बाद अयोजित प्रेसवार्ता अध्यक्ष औऱ संरक्षक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा निषाद राज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इसको लेकर सभी में काफी उत्साह है। भगवान राम की झांकियां के साथ महाराजा निषाद राज जी की झांकियां नियावां से निकलकर चौक, गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त होगी। निषाद समाज की 21 कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी। इस बार पूरे जिले भर के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।