अयोध्या । फरवरी के दूसरे सप्ताह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रादेशिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से जनजागरण करने का काम कर रही है।
मवई ब्लाक में रविवार को ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला व संजय तिवारी की अगुवाई में उमापुर बाजार में पदयात्रा निकालकर लोगों से संवाद स्थापित किया। यात्रा के पश्चात एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रभारी संजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के पंच न्याय के विचार के साथ देश का हर नागरिक जुड़ रहा है। उम्मीद है कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें न्याय मिलेगा। छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी से पीड़ित है, मोदी जी ने 2014 में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो कि आज विफल नजर आ रहा है।
परमानंद शुक्ला ने कहा कि आज किसान परेशान है राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा से उन्हें उम्मीद है की फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उनके साथ न्याय होगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल तिवारी, रूदौली विधानसभा अध्यक्ष राम आशीष तिवारी, सैय्यद हुसैन, हरिकेश कुमार प्रधान, राम कृष्ण शुक्ला, जगतपाल रावत, निजामुद्दीन, सर्वेश तिवारी, अनुज कुमार मिश्र, राम कृष्ण मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि सोहावल ब्लॉक में अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत के नेतृत्व पदयात्रा निकाली गई। जिसमें प्रमुख रूप से राम नरेश मौर्या, अब्दुल हकीम, राम सागर रावत, राजपाल रावत राजदेव यादव, मनोज पासवान, राजेन्द्र प्रसाद रावत, आजाद रावत रोहित कुमार, हनुमत चौधरी,छोटू, अंकित कुमार, बैजनाथ रावत, घनश्याम रावत, जगदीश रावत,लाल मोहम्मद, जितेन्द्र पान्डेय,विनय रावत, आदि लोगों शामिल हुए।