Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कई नेताओं ने की जिला महिला अस्पताल में पीड़ित बालिका से मुलाकात

कई नेताओं ने की जिला महिला अस्पताल में पीड़ित बालिका से मुलाकात

0

◆ पूर्व सांसद निरंजन ज्योति, पूर्व विधायक खब्बू तिवारी, महंत राजूदास ने की मुलाकात


◆ महंत राजू दास ने पीड़िता को दिया आर्थिक सहयोग


अयोध्या। पूर्व सांसद निरंजन ज्योति, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, तथा महंत राजू दास ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंच कर भदरसा मामले की पीड़िता बालिका से हाल-चाल लिया। परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक खब्बू तिवारी ने पीड़िता के भदरसा स्थित आवास पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की। महंत राजू दास ने पीड़िता को आर्थिक सहयोग के रूप में 51 हजार का चेक सौंपा।

पूर्व सांसद निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। दुर्भाग्य की बात जिस पार्टी का कार्यकर्ता उसका मुखिया डीएनए टेस्ट की बात कर रहें। इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती। जो लोग आरोपी के साथ खड़े उनसे निवेदन बेटी बेटी होती, उसके साथ गलत काम करने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार आरोपियों द्वारा डरा धमका इस तरह का कृत्य किया गया है। वह अमानवीय है। आरोपियों ने राक्षसी प्रवृत्ति का कार्य किया है। घटना पर सरकार ने त्वरित रूप से कार्रवाही की है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपी के अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। पीड़िता की न्याय की लडाई में हम सभी साथ है। हर प्रकार से पीड़िता व परिवार की मदद की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई ऐसी होगी जो नजीर बनेगी।

महंत राजू दास ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता व उसके परिवार से मिलकर कुशल क्षेम जाना और हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 51 हजार की सहयोग राशि प्रदान की। मैं सदैव पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं। अयोध्या जैसी पावन धरती पर ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले अपराधी को फांसी की सजा हो यही सरकार से मांग है।

पूव विधायक खब्बू तिवारी के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह , पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, भाजपा नेता करुणाकर पांडे, नीरज श्रीवास्तव रिंकु, श्याम लाल निषाद, जय निषाद, संतोष लक्ष्मण निषाद बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडे, मणी़न्द्र शुक्ला मन्नू, राजकुमार पांडे, महेंद्र निषाद, आशाराम निषाद प्रेम वर्मा, रामभरत निषाद, सुखराम निषाद, मंजीत निषाद, फयाराम निषाद,जिलेश निषाद मोतीराम निषाद डॉ विश्वनाथ निषाद पूर्व प्रधान किशन निषाद प्रेम सागर निषाद पूर्व प्रधान शारदा निषाद  सहित भारी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय में मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version