अयोध्या। महाराजा निषाद राज जयंती समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे रेतिया से भव्य शोभायात्रा समाज अध्यक्ष श्यामलाल निषाद के नेतृत्व मे निकलेगी। जो स्वर्गीय मुन्ना पहलवान के अवास रेतिया से निकल कर मछली मंडी नियावां गुदरी बाजार, चौक, रिकाबगंज, से होते हुए सिविल लाइन बड़े डाकखाने के पास पहुंचेगी। जहां सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा के मुख्य अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद विशिष्ट अतिथि गोंडा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक अभय सिंह, डॉ. अमित सिंह चौहान होंगे। शोभायात्रा में महाराजा निषाद राज की झांकी के साथ घोड़े और ऊंट भी शामिल होंगे। सभा में सभी जाति के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के सभी रूपरेखा को लेकर के निषादराज जयंती समारोह समिति की पत्रकार वार्ता प्रेस क्लब में आयोजित की गई। मौके पर निषाद जयंती जिला अध्यक्ष रामदुलारे निषाद, प्रयागराज पूर्व सीएमओ डॉ नानक शरण, महामंत्री हेमंत निषाद, अरुण निषाद, मनजीत निषाद, गंगाराम निषाद, दुर्गेश निषाद, मोतीराम निषाद, समाज के लोग मौजूद रहे।