अयोध्या। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल है। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि करीब 500 मीटर दूर सरयू नदी से अवैध रुप से खनन करके हाईवे के समीप इसकी पटाई हो रही है। मामला जनपद गोण्डा के नदी से सटे ग्राम महेशपुर का बताया जा रहा है। मामले को स्थानीय लोगो ने प्रशासन के संज्ञान में लाने का प्रयास किया है। लेकिन इसके बाद भी यह कार्य लगातार जारी है।
आरोप है कि बिना किसी परमीशन के सरयू के पास स्थित मांझा से बालू खोदकर यहां पटाई की जा रही है। जिसमें जेसीबी व बड़ी बड़ी मशीने लगी है। इससे सरकार को राजस्व की बड़े पैमाने पर हानि हो रही है। हाईवे के पास से इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई। जिसमें इस तरह की घटनाएं कैमरे में कैद हुई है।
स्थानीय लोगो के आरोप कितने सच है वह प्रशासन की जांच के बाद ही पता चलेगा। परन्तु इस आरोप में अगर सच्चाई है तो इससे काफी बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा।
अयोध्या में जमीनों का लगातार दुगना और चौगुना होता जा रहा है। जमीनो की काफी तेजी से बढ़ती कीमत की वजह से यहां जमीन का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण भी इसको लेकर शुरु में काफी सख्त रवैया अपनाया परन्तु वह भी धीरे धीरे शांत हो गया। अवैध खनन सरकार का रुख काफी सख्त है। इसको लेकर शासन व प्रशासन के द्वारा लगातार कड़ी कारवाई भी की जाती रही है।