Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर किसानों की समस्या हल करे जिला प्रशासन-अमित कुमार वर्मा

किसानों की समस्या हल करे जिला प्रशासन-अमित कुमार वर्मा

0

अम्बेडकर नगर। जनपद की सहकारी समितियों पर किसानों की लाईन दिन रात लगी हुई है। डीएपी, यूरिया, गेहूं के बीज की भारी कमी से किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सैम्युअल पाॅल एन को देने से पूर्व  कांग्रेसजनों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर अनियमितता के साथ साथ किसानों का शोषण हो रहा है, ओसाई और सफाई के नाम पर सरकार आम जनता को धोखा दे रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उप्र के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। जिलाधिकारी सैम्युअल पाॅल एन ने कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि कल खाद की भरपूर रैक जनपद में आ गयी है और आज से समितियों पर उपलब्ध है। वे खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।

अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में चौमुखी क्रांतिकारी विकास का दम भरने वाले प्रत्याशी ललित मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों और आम जनता से सरकारी अधिकारी कर्मचारी सलीके से पेश आयें वे लोकसेवाधर्म का पालन करते हुए जनता की समस्याओं को हल करें नहीं तो भीषण आंदोलन होगा।

जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू और अफरोज आलम बेग ने कहा कि कांग्रेस किसानों का शोषण नहीं बर्दाश्त करेगी। जिला किसान कांग्रेस प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा और प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा कि अशरफ़पुर पचाउख, लालापुर, जमुनीपुर, लोदीपुर ,विजयगांव आदि सहकारी समितियों पर धान क्रय केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मांग की।

प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक शर्मा,  ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी , सुरेन्द्र यादव,विनय पांडेय ,बसंत राजभर, रामजी मौर्य, रामरूप साहू, मो साहिल आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version