Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या किशोर बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

किशोर बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

0

अयोध्या। जिला कारागार फैजाबाद किशोर बैरक में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही साथ जिला कारागार अयोध्या के पुरुष एवं महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सबकुछ ठीक-ठाक पाया गया। निरीक्षण के समय जिला कारागार अयोध्या में कुल 1230 पुरुष एवं 51 महिला बन्दी पायी गयी। महिला बैरक में महिला बन्दियों के साथ 06 बच्चें भी संवासित है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित किशोर बन्दियों से उनकी परेशानियों व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उनको उनके अधिकारों व विधिक प्राविधानों से अवगत कराया गया, जिसका उनके द्वारा लाभ लिया जा सकता है। शिविर में उपस्थित बन्दियों के उनके स्वास्थ्य एवं खानपान के बारें में जानकारी प्राप्त की गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं बताया गया कि यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। साथ ही साथ अधीक्षक जिला कारागार फैजाबाद को यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों की जेल अपील की जानी है उनका प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध करायें जिससे बन्दियों की जेल अपील के सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सकें। कोविड-19 की बढ़ती समस्या से बचाव के लिए जिला कारागार अयोध्या में बन्दियों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाये रखने की जानकारी दी गयी। जेल अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित अन्तराल पर कैम्पस को सैनीटाइज कराया जा रहा है, शारीरिक दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग व अन्य बचाव के उपाय का अनुपालन नियमित रूप से किया जा रहा है। शिविर में शशिकान्त मिश्र अधीक्षक, हेमराज सिंह उपकारापाल, गिरीश कुमार व जितेन्द्र कुमार यादव कारापाल, माया सिंह व अंजू शर्मा उपकारापाल, सुमरा अंसारी उपकारापाल, त्रिलोकीनाथ उपकारापाल, राजेन्द्र सोनकर उपकारापाल, पुलकित राजा चिकित्साधिकारी, रितेश चौधरी मुख्य दिन हेड, मो० सलीम व रमाशंकर प्रभारी पुरूष हेड वार्डर, महिला अहाता प्रभारी रीताराजभर, अनीता सिंह एवं किशोर बन्दीगण आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version