अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में शनिवार को अपराह्न विद्यार्थियों के लिए ‘वर्तमान में टेक्नोलॉजी की उपयोगिता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टैंब्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं टेवाटरॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के सीईओ व संस्थापक अनुराग गुप्ता रहे। उन्होंने वर्तमान टेक्नोलॉजी की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी की बदौलत संचार क्षेत्र का काफी विस्तार हुआ है। इनका सदुपयोग करके व्यक्ति महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल कर सकता है। कार्यक्रम में अनुराग ने विद्यार्थियों से चिंता जताई कि टेक्नोलॉजी हमारे युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही है। इसके लिए इन्हें समय-समय पर टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक होना होगा।
उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। सभी को इनकी बारीकियों से परिचित होना होगा। इससे विद्यार्थी देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम में सीईओ ने कहा कि छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव सफलता की सीढ़ी पर आसानी से पहुॅचा सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों को कॅरियर के टिप्स दिए।
कार्यक्रम में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के वरिष्ठ आचार्य के. के. वर्मा ने टेक्नोलॉजी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय में टेक्नोलॉजी सभी के जीवन की अनिवार्यता हो गई है। सभी को इसके एप्लीकेशन जानना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सफल जीवन जीने के लिए सकारात्मक विचारों को आत्मसात करना जरूरी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगाराम मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करके ज्ञान के विकास में वृद्धि कर सकते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम भेटकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सचिन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सिंधु सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. ज्ञानेश्वर गुप्ता, डॉ. संदीप पांडे सहित विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।