पूराबाजार, अयोध्या। अयोध्या के भदरसा नाबालिग गैंग- रेप प्रकरण को लेकर सूर्यवंश क्षत्रिय समाज की दशरथ समाधि परिसर में हुए महापंचायत में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से क्षत्रिय समाज के मुखिया बाबू गुरु प्रसाद सिंह एवं अन्य क्षत्रिय लंबरदारों ने मांग की है कि मासूम बच्ची के मामले में हैवानियत के आरोपियों की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराकर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसीसे कम सजा नहीं मिलनी चाहिए। मौके पर जेल में निरुद्ध मोईद खान एवं उसके सहयोगी राजू खान के तार विदेशी ताकतों से भी जुड़े हो सकते हैं इसलिए इनके बैंक खातों की भी जांच होनी चाहिए ।
क्षत्रिय महापंचायत में वरिष्ठ क्षत्रिय नेता जंग बहादुर सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि चौदह वर्ष वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम और निषादराज की मैत्री जगजाहिर थी। परन्तु आज राम और अयोध्या नगरी को कलंकित करने के उद्देश्य से निषाद परिवार की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है।
क्षत्रिय महापंचायत में क्षत्रिय नेता रमेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पवन कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, नंद कुमार सिंह, अनिल, सुरेश सिंह, संजय सिंह, मनीष सिंह, सक्षम प्रताप सिंह, पुनीत सिंह, अक्षयवर सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, तेज बहादुर सिंह एवं महेश सूर्यवंशी आदि क्षत्रिय लंबरदारों ने फांसी की सजा की मांग की है। महापंचायत के बाद सैकड़ों क्रोधित क्षत्रियों ने पुतला दहन कर उसे लाठियों-डण्डों व जूतों से पिटाई कर आरोपियों के विरुद्ध नारे बाजी की।