अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को तिकोनिया पार्क मे महिला जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय की अध्यक्षता मे पंचायत किया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुये तिकोनिया पार्क से किसानो का जत्था कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचा। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौंपा। यूनियन के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों से वायदा करके 13 माह का आंदोलन समाप्त करवाया था। सरकार और किसानो के बीच तय हुआ था कि एमएसपी गारंटी कानून बनाकर फसलों को खरीदने की गारंटी दी जायेंगी। लेकिन वादा करने के बाद भी सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया और न ही किसान संगठनों से वार्ता करके समस्या का समाधान ही कराया।
पंचायत को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि रौजागांव चीनी मिल के कुछ किसानो को 27कुंतल कि पर्ची पर 100 व 120कुंतल गन्ना तौल कि गयी तथा 63 कुंतल कि पर्ची पर 180 कुंतल गन्ना तौला जाया या गन्ना नीति के अनुसार सभी किसानो का पर्ची व मनाक के अनुसार तौला जाय, एवं घटतौली बंद कि जाय। पंचायत को युवा जिलाध्यक्ष राम जनम यादव, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोस्वामी,संदीप यादव, डॉ 0राम जनम वर्मा, रामबरन, रामसूरत, रामजीत पाण्डेय, अमरनाथ, लालबहादुर, प्रीति पाण्डेय, निर्मला देवी, ममता, राजकुमारी, संजू, मंजू, चंन्द्रावती सुलोचना, कमलवती, शिवकुमारी, बिन्दवटी ने पंचायत को सम्बोधित किया।