मिल्कीपुर,अयोध्या। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन विकास खण्ड मिल्कीपुर सभागार में किया गया। जिसमें पांच किसानों को सम्मानित किया गया।
मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म आज ही के दिन 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद जिले की हापुड़ तहसील के नूरपुर गांव में हुआ था। इनके द्वारा अपने 166 दिन के अल्प समय के प्रधानमंत्रित्व काल मे किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए। पूर्व की सरकारों ने इनकी उपेक्षा की। भाजपा सरकार ने इन्हें सम्मानित करने का कार्य किया। इनके जन्म दिवस पर किसान दिवस की घोषणा की। सरकार इनके जन्म दिवस पर किसानों को सम्मानित करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पांच किसानों शिव सिंह निवासी अखयपुर को केला की खेती ,चिंतामणि निवासी पाराखानी को भैंस पालन,टकसरा के बेंचूराम को गेंहू की खेती,गोयड़ी के दुर्गा बक्स सिंह को गन्ना की खेती व नरेन्द्रा भादा के अजय को मत्स्यपालन में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । चयनित किसानों को दो हजार रुपये मि पुरस्कार राशि खाते में भेजी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता राधेश्याम त्यागी,अर्जुन सिंह,सर्वजीत सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय,बीज गोदाम प्रभारी अवधेश कुमार, प्राविधिक सहायक रक्षाराम,राजेश कुमार,सुशीला कुमारी सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।