अयोध्या। अयोध्या जोन में नलकूपों के विस्तार और संरक्षण के चलते सिंचाई व्यवस्था बेहतर हुई है। क्षेत्र में मौजूद 2588 राजकीय नलकूपों के जरिए खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है, जिससे कृषि उत्पादन में इजाफा हुआ है। नलकूपों की मदद से न सिर्फ खेतों को समय पर पानी मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।
नलकूप विभाग के मुताबिक, एक नलकूप के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये का खर्च आता है। विभाग की योजना के तहत नलकूपों की मरम्मत और रखरखाव के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। कंटीले तारों से घेरा गया है, रंग-रोगन किया गया है, साथ ही पौधारोपण और बेंच की व्यवस्था भी की गई है।
जोन में एक हजार तालाबों और पोखरों को भी भरने की योजना है, जिससे वर्षा जल संचयन और भूजल स्तर में सुधार की दिशा में काम हो रहा है। मुख्य अभियंता सीपी मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से 12 प्रतिशत अधिक सिंचाई हो रही है। इससे धान, गेहूं, गन्ना जैसी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी देखी जा रही है। किसानों ने समय पर पानी मिलने को लाभदायक बताया है।