Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 29 व 30 दिसम्बर को होगी पर्यावरण व समाज पर इंटरनेशनल कान्फ्रेस

29 व 30 दिसम्बर को होगी पर्यावरण व समाज पर इंटरनेशनल कान्फ्रेस

0
ayodhya samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में पर्यावरण और समाज विषय पर पांचवीं इंटरनेशनल कान्फ्रेस का आयोजन 29 एवं 30 दिसंबर को होने जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर के पर्यावरण विज्ञान विभाग, ग्लोकल एनवायरमेंट एण्ड सोशल एसोशिएसन (गेसा) नई दिल्ली एवं अमेरिकन यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वाधान में देश-विदेश के शिक्षाविदों के साथ पर्यावरण विज्ञानियों को जमावड़ा होगा। इस कान्फ्रेस में प्रो० मधु किशन चीफ रेक्टर अमेरिकन विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में होंगे, प्रो० नीलम गुप्ता कुलपति डॉ० हरि सिंह गौड़ केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश, प्रो० मधु लक्ष्मी शर्मा ग्वालियर, प्रो० सुनीता आर्या गेसा सहित अन्य शिक्षाविद्् शामिल होंगे।
सेमिनार के संयोजक एवं पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेस का आयोजन विश्वविद्यालय में होगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण एक वैश्विक मुद्दा है। इसमें बदलाव एक वृहद चिंतन का भी विषय है। इस कान्फ्रेस राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नामी गिरामी वैज्ञानिक के प्रतिभाग किये जाने की सहमति भी मिल चुकी है। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए समितियों का गठन कर दिया गया है। पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। शोध पत्र एवं शोध संक्षिप्तिका 10 दिसंबर से गूगल फॉर्म भरकर शोधार्थी शिक्षाविद् एवं छात्र आवेदन कर सकते हैं। शोध संक्षिप्तिका पंजीयन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version