Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या यातायात माह पर स्कूली बच्चों को नियमों व संकेतों की दी गयी...

यातायात माह पर स्कूली बच्चों को नियमों व संकेतों की दी गयी जानकारी

0

अयोध्या, 24 नवम्बर। यातायात माह को लेकर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने व नियमों व संकेतो के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि गुरूनानक स्कूल पुलिस लाइन जनपद अयोध्या में विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक एवं शिक्षकगणों की मौजूदगी में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय उच्च कोटि का हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करने, वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी पूर्वक वाहन चलाने आदि के बारे में जागरूक किया गया।

उन्होने बताया कि सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ओवरलोडिंग से बचने, वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण / वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाये जाने हेतु उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया साथ ही प्रत्येक बच्चे से अपने अभिभावक गणों के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी यातायात के नियमो को बताकर इस मानव श्रृंखला को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया तथा बच्चो में पम्पलेट वितरण किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version