पूराबाजार, अयोध्या। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता सुभाषचन्द्र बोस का साहसिक कार्य आज भी लाखों भारतीय युवाओं को देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है । नेता सुभाषचन्द्र बोस एक विचार के रुप में जन-जन के बीच सदा के लिए अमर रहेगें । वहीं स्वामी विवेकानंद जी ने युवा पीढ़ी के बारे में चिंतन करते हुए कहते थे कि हमारे बलवान् , बुद्धिमान , पवित्र एवं निःस्वार्थ युवकों द्वारा ही भारत एवं समस्त संसार का पुनरुत्थान होगा युवाशक्ति को जागृत करते के लिए उन्होनें ही “उठो जागो – सारासंसार तुम्हें आह्वान कर रहा है “का नारा दिया था। यह बात प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद के प्रागंण में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अनावरण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कही।
सांसद ने कहा कि भारत देश ऐसे वीर सपूतों के योगदान के लिए सदा ऋणी रहेगा । खचाखच भरे पण्डाल में बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक प्रधान नीरज राणा व पूर्वप्रधान बलराम दूबे को सफल आयोजन के लिए धन्यबाद दिया । बाद में मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कर प्राप्त पं० चन्द्रभाल त्रिपाठी , पं० उदयराज तिवारी , डॉ० अरुण त्रिपाठी ,भाजपा नेत्री स्वाती सिंह , मेजर प्रदीप सिंह,भाजपा नेता रणधीर सिंह डब्लू , मण्डलाध्यक्ष नंदकुमार सिंह अनिल, सुधाकर दुबे , बलराम दुबे , रमन लाल तिवारी , अयोध्या तिवारी , अनिल तिवारी , एडवोकेट हरिशंकर तिवारी , केदार पाण्डेय , चन्द्र प्रकाश दुबे एवं जगदम्बा तिवारी का फूल-मालाओं से सम्मान किया।