Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निर्दलीय महापौर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक ने किया जनसम्पर्क, कहा जब तक...

निर्दलीय महापौर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक ने किया जनसम्पर्क, कहा जब तक सुविधा नही तब तक टैक्स नहीं

0

अयोध्या। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने अयोध्या महानगर क्षेत्र के सीताकुंड वार्ड संख्या 19 , में जनसंपर्क कर लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर महापौर चुनाव में विजय बनाने की अपील किया। शरद पाठक बाबा ने लोगों से कहा कि सीताकुंड वार्ड में, सभी कच्चे रास्तों और गलियों में इंटरलॉकिंग के जरिए पक्का रास्ता किया जायेगा , पक्की नालियां और स्ट्रीट लाइटें लगवाकर वार्ड की वर्तमान स्थिति में सुधार किया जायेगा। वार्डवासियों ने नाली निर्माण करवाकर जल निकासी की व्यवस्था करवाने की बात कही। तो शरद पाठक बाबा ने कहा कि जब तक पूरी सुविधा नगर निगम के द्वारा नही देंगे तब तक अयोध्यावासियों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा।
साथ ही चुनाव चिन्ह शंख से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के पक्ष में वितरित किया पत्रक। पत्रक के माध्यम से बताया कि जलभराव मुक्त अयोध्या , हाउस टैक्स माफ , संविदा कर्मियों का नियमितीकरण , आधुनिक बारातघर , गौशाला में सुधार जैसे 25 मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं अनीता शरद पाठक बाबा । जनसंपर्क अभियान में , यश पाठक बाबा,शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव ,आकाश यादव ललित शर्मा, राधेश्याम यादव , दीपक यादव , चंदन यादव ,अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी , श्याम जी भारती , शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि समर्थक लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version