मिल्कीपुर, अयोध्या। भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। तहसील प्रशासन द्वारा 6 घंटे धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं को उनकी मांगे 1 सप्ताह के भीतर पूरी किए जाने का आश्वासन देते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्र की अगुवाई में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। भाकियू कार्यकर्ताओं की सात सूत्रीय मांगों में बिसाही गांव स्थित खाते में दर्ज नाली की भूमि से दबंगों का अवैध कब्जा हटवाया जाए, बिसाही गौशाला की बाउंड्री नीची होने से गौशाला के जानवर बाहर निकलकर किसानों की फसलों को चट कर रहे हैं गौशाला की बाउंड्री वॉल अभिलंब ऊंची कराई जाए, पात्र किसानों का राशन कार्ड अभिलंब बनाया जाए, शांति देवी पत्नी नंदलाल निवासी डोभियारा की तहरीर पर अभिलंब मारपीट का एफ आई आर दर्ज किया जाए, बरसात में गिरे किसानों के कच्चा मकानों की लेखपाल की आख्या रिपोर्ट पर आर्थिक सहायता नहीं दी गई जिसे अभिलंब किसानों को मुहैया कराई जाए, सावित्री देवी पत्नी शिव कुमार निवासी रनापुर पूरे झगरू के घर के पास 14 फुट का रास्ता पूर्व से कायम है जिस पर हरिराम द्वारा ईट पत्थर रखकर अवरुद्ध किया गया जिसे तत्काल खाली कराया जाए तथा अमर शहीद इंटर कॉलेज गुरौली फतेह सिंह के सामने लगे 11000 बोल्ट विद्युत लाइन का पोल 2021 में आंधी में टूट जाने से अभी भी सप्लाई टूटे विद्युत पोल से ही दी जा रही है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है अन्य शामिल रही। तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया कि नायब तहसीलदार अमानीगंज द्वारा 1 सप्ताह में सभी समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन देने के बाद अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, गौरी शंकर पांडे, नाथूराम, आसाराम, फूलमती, राजकुमारी, भाना देवी व सावित्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।