Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ठंड को देखते हुए जिला चिकित्सालय में लगेंगे रूम हीटर

ठंड को देखते हुए जिला चिकित्सालय में लगेंगे रूम हीटर

0

अयोध्या। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व उसके बाद अयोध्या में भारी भीड़ आने की सम्भावना है। आने वाले श्रृद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला अस्पताल तैयारियों में जुट गया है। नए बेड, उपकरणों व दवाईयों की खरीद जिला अस्पताल द्वारा की जा रही है। ठंड को देखते हुए टूटी खिडकियां व दरवाजों की मरम्मत करवाने का निर्देश भी शासन द्वारा दिया गया है।

            सीएमएस ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में 212 बेड की कैपसिटी है। 120 नए बेड खरीदे गए है। कुछ पुराने बेड जो टूटे है उन्हे बदला जा रहा है। नए बेड पुराने की तुलना में अधिक आरामदायक है। इसके साथ ही डेन्टल यूनिट, ब्लड बैंक, ओटी, मेडिकल व फिजियोथेरिपी में आवश्यक सामाग्री की खरीद की गई है। डेगू के समय पुराने बेड की मरम्मत करा कर उन्हें इस्तेमाल किया गया था। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समय आने वाली भीड को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए शासन से बजट आया हुआ था।

            उन्होनें बताया कि ठंड़ को देखते हुए वार्ड की टूटी खिड़कियां व दरवाजों की मरम्मत करवाई जा रही है। वार्ड में वॉमर लगवाने का निर्देश आया है। इस सप्ताह के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version