Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या शीतलहर को देखते हुए कम्बल वितरण, रैन बसेरे की तुरंत व्यवस्था करने...

शीतलहर को देखते हुए कम्बल वितरण, रैन बसेरे की तुरंत व्यवस्था करने का डीएम ने दिया निदेश

0

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह को शीतलहर की स्थिति को देखते हुये कम्बल वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम एवं रैन बसेरा की व्यवस्था प्रभावी ढंग से तुरंत प्रारम्भ कर इसकी सूचना राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर आनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपर जिलाधिकारी भू0अ0, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को पत्र जारी कर ठंड के मौसम में शीतलहरी ठंड, पाला से निराश्रित असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को राहत पहुंचाये जाने हेतु कम्बल वितरण, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने, शेल्टर होम एवं रैन बसेरा के संचालन, साफ सफाई, सेनिटाइजेशन सहित सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस द्वारा रैन बसेरो की सुरक्षा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा रैन बसेरो के निरीक्षण के निर्देश दिये है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि ठंड के मौसम में सड़क पर, पटरी पर एवं खुले स्थानों पर यदि कोई व्यक्ति सोता हुआ नजर आता है तो उसे रैन बसेरा तक पहुंचायें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version