मिल्कीपुर, अयोध्या। गुरुवार को मिल्कीपुर गांव के प्राथमिक पाठशाला पर खुली बैठक में सस्ते गल्ले की दुकान का चयन अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
मिल्कीपुर विकास खंड क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, बीएमएम तथा गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह की मौजूदगी में सस्ते गल्ले की दुकान डिवहारिन माई महिला स्वयं सहायता समूह के पक्ष में किया गया।
गांव में संचालित श्री गणेश महिला स्वयं सहायता समूह की बीसी सखी मनोज कुमारी ने गुरुवार को दर्जनों महिलाओं के साथ मिल्कीपुर खंड विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि चांदपुर गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह सखी का कार्य करती है ग्राम पंचायत में कोटा का चयन चुनाव हो रहा है जिसमें गुरुवार को द्वितीय बैठक की गई जिसमें तीन समूह ने अपना आवेदन दिया हैं जैसा कि पूर्व की पहली बैठक में श्री गणेश समूह के सदस्यों ने ही भाग लिया था, जिसमें कार्यवाही में यह बताया गया था कि 22 मई को पुनः बैठक होगी उसी में जो समूह सभी मानक पूरा करेगा उसको नामित किया जाएगा। मनोज कुमारी ने बताया कि समूह सखी समूह का लेखा-जोखा रिकॉर्ड बैठक आदि करना समूह सखी की जिम्मेदारी है बैठक में डिवहारिन माई महिला स्वयं सहायता समूह का जो चयन किया गया है वह रिकॉर्ड में एक निष्क्रिय समूह है यदि यह कोटा उसके पास जाता है तो यह कोटा चयन प्रक्रिया में अचूक-चूक होगी और समुचित जांच कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को भी शिकायत पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की है।
समूह सखी मनोज कुमारी ने सदस्यों के साथ बुधवार को जिलाधिकारी को दीए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कोटा आवंटन चुनाव होना तय हुआ है शासन की मनसा के अनुरूप इस चुनाव में महिला स्वयं सहायता समूह को वरीयता दिया जाना बताया गया है उक्त चुनाव पिछड़ा वर्ग आरक्षित है श्री गणेश महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत मिल्कीपुर चांदपुर का एक सक्रिय समूह है जिसमें 12 प्रतिभागी पिछड़ी जाति के सदस्य हैं यह समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह है जिसका गठन 9 अगस्त 2021 को किया गया है जो कि समूह के पांच सिद्धांतों का पालन करते हुए आज एक सशक्त समूह की श्रेणी में आता है, कोटा चयन आवंटन चुनाव में प्रतिभाग करने का इच्छुक है जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को नियमानुसार स्वयं सहायता समूह को सम्मिलित कर कोटा का चयन करने का निर्देश दिया था।