◆ आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, घंटो इंतजार के बाद हुआ का अंतिम संस्कार
अयोध्या। देवनपारा पूरे दुबान गांव में जहर खाकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। काफी मानमनौव्वल व आरोपी की गिरफ्तारी का प्रमाण दिखाने पर घंटो बाद अंतिम संस्कार हो सका। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के देवनपारा पूरे दुबान गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यनायक दूबे पुत्र मनीराम दूबे ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिनकी राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इनायतनगर पुलिस ने बुधवार देर शाम मृतक के बेटे की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य गंभीर धाराओं में ग्राम प्रधान राजेन्द्र व अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार दोपहर परिजन मृतक का शव लेकर गांव पहुंचे और अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया तथा आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। काफी मानमनौव्वल व आरोपी की गिरफ्तारी का प्रमाण देने पर घंटो इंतजार के बाद अंतिम संस्कार हो सका।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली इनायतनगर के दरोगा जनार्दन सिंह की टीम ने गुरुवार को पारा ब्रह्म्नान गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया है।