अयोध्या। विदेश जाने के लिए वीजा बनाने नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर साईबर अपराधी पुलिस की गिरफ्तर में आये है। इन अपराधियों ने अयोध्या में वीजा दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी थी। जिसमें साईबर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इनके पास से कई आधार कार्ड, बैक पासबुक, थम्स इम्पेशन मशीन समेत कई चीजे बरामद की गई है।
वीजा बनवाने के नाम ठगी की तहरीर पर पुलिस ने परिक्षेत्रीय साईबर क्राइम थाने में धारा 419, 420, 406, 504, 506 भादवि व 66डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा निरीक्षक चन्द्रभान यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने बुद्ध परिनिर्वाण मार्ग कुशीनगर से सौरभ गुप्ता उर्फ ऋषिमुनि गुप्ता पुत्र गौतम गुप्ता निवासी मधवापुर पीपराझाम थाना कसया, जिला कुशीनगर व उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी दृ झुंगवा पो0 कुशीनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह विदेश जानें के लिए वीजा बनवाये जानें के नाम पर भिन्न-भिन्न शुल्कों एवं फार्म फीस के नाम बताकर ठगी करते है। इसके लिए लोगो से अलग अलग खातों में पैसा जमा कराया जाता है। जिसे कैश व अन्य माध्यमों से निकाल लिया जाता है।